प्रश्न - ज़ुको घाटी (Dzukou Valley ) में आग लगने की घटना के कारण चर्चा में है। बताइये यह घाटी किन दो राज्यों की सीमा पर स्थित है ?
Ans. मणिपुर - नागालैंड
मणिपुर नागालैंड सीमा पर स्थित जुको घाटी के जंगलो में आग लगने के कारण पर्यावरण को काफी नुक्सान हुआ है। FCI के अनुसार यह घाटी अपनी जैव विविधता और मौसमी फूलो के लिए प्रसिद्ध है। इस आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है। यह घाटी मणिपुर की सबसे सुन्दर जगह में से एक है इसको फूलो की घाटी भी कहा जाता है।
प्रश्न - भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कितने राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला राखी गई है ?
Ans. छ:
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छ : राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला राखी है। यह आधारशिला ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चेलैंज - इंडिया के तहत रखी है। इस आयोजन के दौरान उन्होंने NAVARITH( New, Affordable, Validated,Research,Innovation Technologies for India Housing) नामक नवीन निर्माण प्रौद्योगिकियों पर एक सेर्टिफिकेट कोर्स भी जारी किया। ओर इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने Affordable Sustainable Housing Accelerators(ASHA)-India के अंतर्गत विजेताओं की घोषणा भी की। इन छ: एलएहपी का निर्माण इंदौर, राजकोट, चिन्नई, रांची,अगरतला, और लखनऊ में किया जा रहा है।
प्रश्न - हाल ही में किसके अनुसार ग्राहक अब नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से बहार निकलने के लिए अब ऑनलाइन मोड़ का भी प्रयोग कर सकते है ?
उत्तर - पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरटी
पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरटी (PFRDA) के अनुसार ग्राहक अब नेशनल पेंशन सिस्टम से बहार निकलने के लिए ऑनलाइन मोड़ का भी उपयोग कर सकते है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया में अब नेशनल पेंशन सिस्टम के सब्सक्राइबर को सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी सिस्टम में एक अनुरोध करना होगा। इसके लिए सब्सक्राइबर द्वारा लॉगिन क्रोडीशियल का उपयोग किया जाना है। इसके पश्चात् सब्सक्राइबर संबंधित निकासी दस्तावेज अपलोड करेंगे , जिसके अंतर्गत KYC भी शामिल है गौरतलब है कि वर्तमान में सब्सक्राइबर्स को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( NPS ) से बाहर निकलने के लिए पॉइंट ऑफ प्रेजेंस तक जाना पड़ता है उन्हें इस सिस्टम से बाहर निकलने के लिए पॉइंट ऑफ प्रेजेंस द्वारा ऑथोराईजेशन के लिए फॉर्म के साथ सभी सहायक दस्तावेज फिजिकल रूप से सबमिट करने पड़ते थे
प्रश्न . कोलार की गुफाओं ( Kolar Caves ) में चमगादड़ की प्रजातियों को बचाने के लिए संरक्षण योजना तैयार की जा रही है । बताइए यह गुफा किस राज्य में स्थित है ?
Ans. कर्नाटक
प्रश्न . हाल ही में केंद्र सरकार ने उत्तर - पूर्व के किस राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित करते हुए AFSPA को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है ?
Ans. नागालैंड
प्रश्न . हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा चार न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है । बताइए राष्ट्रपति को यह शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रदान की गई है ?
Ans. अनुच्छेद 217
किस राज्य /केंद्रशासित प्रदेश में
चयनित मुख्य न्यायाधीश का नाम
ओडिशा
डॉ एस मुरलीधर
तेलंगाना
हिमा कोहली
तमिलनाडु
संजीब बनर्जी
जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख
पंकज मिथल